रेलवे चित्रकूटधाम से होकर जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस तथा प्रयागराज (इलाहाबाद) से मुंबई जाने वाली 2 ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है।
ये सभी ट्रेनें स्पेशल नंबर के साथ चलेंगी हालांकि समय सारिणी रेगुलर ट्रेनों के अनुसार ही रहेगा।
1 - ट्रेन न 05205 लखनऊ जं - जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ जं से 5 अक्टूबर से प्रतिदिन।
2 - ट्रेन न 05206 जबलपुर - लखनऊ जं चित्रकूट एक्सप्रेस अक्टूबर से जबलपुर से प्रतिदिन।
समय सारिणी 15205/15206 के अनुसार होगा।
3 - ट्रेन न 02129 मुंबई लोकमान्य तिलक ट - प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस मुंबई से 4 अक्टूबर को सप्ताह दो दिन प्रति रविवार और मंगलवार को प्रस्थान करेगी।
4 - ट्रेन न 02130 प्रयागराज - मुंबई लोकमान्य तिलक ट तुलसी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन प्रति सोमवार और बुधवार को प्रयागराज से 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
समय सारिणी 22129/22130 तुलसी एक्सप्रेस के अनुसार होगा।
3 - ट्रेन न 02293 मुंबई लोकमान्य तिलक ट - प्रयागराज एसी दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई से 2 अक्टूबर को सप्ताह दो दिन प्रति सोमवार और शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।
4 - ट्रेन न 02294 प्रयागराज - मुंबई लोकमान्य तिलक ट एसी दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन प्रति मंगलवार और शनिवार को प्रयागराज से 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
समय सारिणी 12293/12294 दुरंतो एसी एक्सप्रेस के अनुसार होगा।
*बुकिंग की तिथि - तुलसी स्पेशल एक्सप्रेस की बुकिंग 2-अक्टूबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी।
आपसे से अनुरोध है कि हमारे ब्लॉग से नियमित जुड़े रहे।
0 Comments