तत्काल टिकट की बुकिंग इस दिन से शुरू की जाएगी।

यदि आपको अपने घर/शहर जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया है तो आप इस दिन से तत्काल टिकट कटा कर कन्फर्म सीट के साथ यात्रा कर सकते है।



लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने करीब दो महीने बाद मई महीने में शुरू कर दी थी। इस दौरान चरणबद्ध तरीके से पहले 30 ट्रेनों की शुरुवात की गई ये सारी ट्रेनें पूर्णतः एसी श्रेणी की सुपरफास्ट ट्रेनें थी जो कि नई दिल्ली से अन्य राज्यों के महत्वपूर्ण शहरों के बीच चलाई गई। इनके अग्रिम आरक्षण(ARP) की अवधि 7 दिनों की थी इन सभी ट्रेनों में केवल कन्फर्म सीट ही उपलब्ध थे इन ट्रेनों में ना आरएसी और ना ही वेटिंग टिकट जारी किया जाता था।

बाद में अन्य रुट पर 200 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरुवात होने पर सभी का अग्रिम आरक्षण अवधि बढ़ाकर 120 दिनों का कर दिया गया इसके साथ रेलवे ने घोषणा की इन सभी ट्रेनों में वेटिंग,और  आरएसी टिकट दी जाएगी किन्तु यात्रा के दौरान सिर्फ कन्फर्म और आरएसी टिकट वाले ही यात्री यात्रा कर पाएंगे।


इसके साथ इन ट्रेनों में तत्काल व प्रीमियम तत्काल टिकटों की बुकिंग की भी घोषणा की गई लेकिन रेलवे का तत्काल टिकटों के शुरुवात करने को लेकर पहले कोई प्लान नहीं था अतः तत्काल कोटे की सारी सीटों को जनरल कोटे में डाल दिया गया था और इन सीटों पर बुकिंग पहले ही हो चुकी थी इसी वजह से तत्काल टिकटों की बुकिंग की शुरुवात अभी तक नहीं की जा सकी।



अंततः तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल की बुकिंग सभी स्पेशल ट्रेनों में 29 जून से शुरू की जाएगी जो ट्रेनें 30 जून को अपने स्रोत (Source) स्टेशन से खुलेगी।

Post a Comment

0 Comments