बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट मुजफ्फरपुर नहीं जाएगी एवं पवन समेत मुजफ्फरपुर से जाने वाली ये ट्रेनों होंगी प्रभावित।

समस्तीपुर डिवीजन के समस्तीपुर - दरभंगा रेलखंड पर थलवारा - लहरिया सराय एवं दरभंगा यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्न ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट - ओरिजिनेट / डायवर्ट किया जाएगा।


A- शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें।

ट्रेन न. 01061 लोकमान्य तिलक ट. मुंबई - दरभंगा पवन एक्सप्रेस दिनांक 21-06-20 से 26-06-20 मुंबई से खुलने वाली दरभंगा नहीं जाएगी इसे समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा एवं समस्तीपुर - दरभंगा के मध्य निरस्त रहेगी। 
ट्रेन न. 01062 दरभंगा - लोकमान्य तिलक ट. मुंबई पवन एक्सप्रेस दिनांक 23-06-20 से 28-06-20 दरभंगा से खुलने वाली समस्तीपुर से मुंबई के लिए चलेगी एवं दरभंगा - समस्तीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

ट्रेन न. 04674 अमृतसर - जयनगर शहीद एक्सप्रेस दिनांक 21-06-20, 23-06-20, 25-06-20 एवं 26-06-20 को अमृतसर से खुलने वाली समस्तीपुर - जयनगर के मध्य निरस्त रहेगी और समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
वापसी में यह ट्रेन दिनांक 24-06-20, 25-06-20, एवं 27-06-20 को जयनगर से खुलने वाली ट्रेन न. 04673 जयनगर - अमृतसर शहीद एक्सप्रेस समस्तीपुर से जयनगर के लिए चलेगी एवं जयनगर - समस्तीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।


ट्रेन न. 04650 अमृतसर - जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
दिनांक 22-06-20 एवं 24-06-20 को अमृतसर से खुलने वाली समस्तीपुर - जयनगर के मध्य निरस्त रहेगी इसे समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वापसी में ट्रेन न. 04649 जयनगर - अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस दिनांक 23-06-20, 26-06-20, एवं 28-06-20 को जयनगर से खुलने वाली जयनगर - समस्तीपुर के मध्य निरस्त रहेगी और यह समस्तीपुर से अमृतसर के लिए चलेगी।

B- डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनें।

दिनांक 23.06.20 से 28-06-20 तक दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन न. 02565 दरभंगा - नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर - हाजीपुर - सोनपुर - छपरा - सीवान ना आकर दरभंगा से नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाएगी। वापसी में दिनांक 22-06-20 से 27-06-20 तक नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन न. 02566 नई दिल्ली - दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट सीवान - छपरा- सोनपुर - हाजीपुर- मुजफ्फरपुर - समस्तीपुर ना आकर गोरखपुर - नरकटियागंज के रास्ते दरभंगा को जाएगी।

दिनांक 21-06-20 से 24-06-20 को अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन न. 09165 अहमदाबाद - दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस समस्तीपुर ना आकर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा को जाएगी। वापसी में दिनांक 24-06-20 से 27-06-20 तक दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन न. 09166 दरभंगा - अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस समस्तीपुर ना आकर दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर आकर अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

Post a Comment

0 Comments