मुंबई - दरभंगा पवन एक्सप्रेस एवं अवध एक्सप्रेस का विस्तार !


यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल कई ट्रेनों के विस्तार की योजना बना रहा है, इसमें मुंबई की दो ट्रेनें शामिल है।

1. लोकमान्य तिलक ट. मुंबई - दरभंगा पवन एक्सप्रेस का विस्तार जयनगर

2. मुंबई बांद्रा ट. - मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस का विस्तार बरौनी तक होगा।



ट्रेन न. 11061/62 पवन एक्सप्रेस मुंबई से सुबह 11.30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन रात 00.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी और जयनगर रात 2.30 बजे पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन जयनगर से सुबह 11.45 बजे खुलेगी एवं दोपहर 1 बजे दरभंगा पहुंचेगी और तीसरे दिन तड़के सुबह 3.40 बजे लोकमान्य तिलक ट. पहुंचेगी। पवन एक्सप्रेस दरभंगा - जयनगर के मध्य सकरी एवं मधुबनी स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन न. 19039/40 मुंबई बांद्रा ट. - मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस विस्तार होने के बाद यह ट्रेन वाया समस्तीपुर होते हुए रविवार, मंगलवार, एवं गुरुवार को बरौनी जंक्शन रात 11.10 में पहुंचेगी एवं वापसी में यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, एवं शुक्रवार को बरौनी से सुबह 08.40 बजे खुलेगी।

गोरखपुर - नरकटियागंज - मुजफ्फरपुर रूट का विद्युतीकरण होने के पश्चात अवध एक्सप्रेस को विद्युत इंजन आवंटित किया जा चुका है। मुजफ्फरपुर - समस्तीपुर - बरौनी रुट का पहले से ही विद्युतीकरण हो चुका है अतः अवध एक्सप्रेस का विस्तार बरौनी तक करने में सहूलियत होगी।

इसी प्रकार समस्तीपुर - दरभंगा - जयनगर रुट का विद्युतीकरण इसी वर्ष मई महीने में पूरा किया जा चुका है अतः पवन एक्सप्रेस को जयनगर तक विस्तार करने में भी रेलवे को सहूलियत होगी वर्तमान में  पवन एक्सप्रेस समस्तीपुर - दरभंगा के मध्य विद्युत इंजन से चल रही है।

 

Post a Comment

0 Comments