रेलवे ने गाज़ीपुर सिटी से होकर जाने वाली 01061/62 मुंबई - दरभंगा - मुंबई पवन एक्सप्रेस का रुट 17 जून तक नंदगंज स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते डायवर्ट कर दिया गया है। अतः यह ट्रेन 12 से 17 जून तक गाज़ीपुर सिटी नहीं जाएगी।
वाराणसी से चलकर औड़िहार जंक्शन होते हुए मऊ - इंदारा जंक्शन - फेफना होते हुए यह ट्रेन बलिया आयेगी और फिर छपरा होते हुए अपने निर्धारित रुट पर दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।
वाराणसी - छपरा रेलखंड पर दोहरीकरण, नॉन - इंटरलॉक एवं यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है।
0 Comments